सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 इस समय सभी के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। टीवी अभिनेता जान खान ने भी टाइम नाउ/टेली टॉक के साथ स्पेशल बातचीत के दौरान ईशा सिंह, विवियन डिसेना के गेम की तारीफ की, जान खान ने ईशा सिं की तुलना हिना खान से भी की है। एक्टर ने कहा एलिस कौशिक के जाने के बाद 'ईशा सिंह' का गेम खुलकर सामने आया है और वह बहुत अच्छा खेल रही हैं। जान ने विवियन डसेना के गेम को भी स्मार्ट बताया है। अधिक जानने के लिए आइए पूरी वीडियो पर एक नजर डालें।