अभिषेक मल्हान से अस्पताल में मिलने नहीं गए एल्विश यादव, 'बिग बॉस ओटीटी 2' के साथ खत्म हुआ भाईचारा!
Elvish Yadav Break Silence On Not Visiting Abhishek Malhan In Hospital: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद अभिषेक मल्हान को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अभिषेक मल्हान को डेंगू हो गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पातल में भर्ती कराना पड़ा। यूं तो शो के बाद मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और जिया शंकर जैसे कई कंटेस्टेंट्स अभिषेक मल्हान से मिलने अस्पताल में पहुंचे। लेकिन एल्विश यादव एक भी बार अभिषेक मल्हान को देखने नहीं गए। ऐसे में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, साथ ही यह भी कहा कि वह 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नकली भाईचारा दिखा रहे थे। ट्रोलिंग के बीच अब खुद एल्विश यादव ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर कहा कि अभिषेक मल्हान और उनका भाईचारा अभी खत्म नहीं हुआ है। एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह कहीं चार दीवारी में बंद हैं, जहां से अभी निकल नहीं सकते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited