Bigg Boss OTT 2 से निकलते ही Jad Hadid ने खोले राज, अब आकांशा पुरी को बताया 'गुड किसर'...

Jad Hadid Interview: पिछले हफ्ते सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से बेघर हुए जैद हदीद ने काफी इंटरव्यू दिए हैं। ऐसे में जैद ने आकांशा पुरी के साथ किए गए किस टास्क को लेकर भी बात की है। कंटेस्टेंट का पहला कहना था कि आकांशा एक बुरी किसर हैं, लेकिन अब उनका कहना है कि वो के अच्छी किसर हैं। इसी के साथ उन्होंने घर में अपनी गलतियों को लेकर जनता से माफी भी मांगी है। पिछले हफ्ते जैद के साथ-साथ अविनाश सचदेवा शो से बेघर हो गए हैं। शो में अभिषेक मल्हान के साथ-साथ पूजा भट्ट और बेबीका फिनाले में पहुंच गए हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited