Bigg Boss OTT 2 में सदस्य बिछाएंगे एक दूसरे के पैरों में कांटे, कौन जाएगा घर से बाहर!!!

सलमान खान शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे-जैसे शो फाइनल के करीब आ रहा है वैसे ही फैंस की धड़कन बढ़ती नजर आ रही है। बिग बॉस के लेटेस्ट शो में सलमान खान घर के सदस्यों को नया टास्क देने वाले हैं। इस टास्क में हर एक सदस्य को दूसरे सदस्य को एलिमिनेट करने के लिए उसके रास्ते में कांटे बिछाने होंगे, जिसके रास्ते में ज़्यादा कांटे होगें वह इस हफ़्ते एलिमिनेट हो जाएगा। जानकारी के अनुसार घर से जिया शंकर, मनीषा रानी, जैद हदीद और अविनाश सचदेव एलिमिनेट होने वाले हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited