Bigg Boss OTT 2 में इस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं पलक, बताया लंबी रेस का घोड़ा
Palak Purswani Talks About Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट रह चुकीं पलक पुर्सवानी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने टेली टॉक इंडिया को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अविनाश सचदेवा की जमकर धज्जियां उड़ाईं। इसके अलावा पलक पुर्सवानी ने जिया शंकर के बारे में भी बात की। पलक ने बताया कि जिया शंकर उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं। हालांकि अविनाश सचदेव ने जिया को पलक के खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी। इससे इतर पलक पुर्सवानी ने बताया कि वह 'बिग बॉस ओटीटी 2' में किसे सपोर्ट कर रही हैं। पलक पुर्सवानी का कहना है कि अभिषेक मल्हान लंबी रेस का घोड़ा है और उन्हें ही जीतना चाहिए। बता दें कि पलक पुर्सवानी अविनाश सचदेवा संग अपने रिलेसनशिप के कारण काफी सुर्खियों में थीं। उन्होंने बताया था कि ब्रेकअप के बाद उनके पिता को हार्ट अटैक तक आ गया था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited