बिग बॉस ओटीटी 2 की गैंग पूजा भट्ट, बेबीका धुर्वे, फलक नाज और अविनाश सचदेवा एक साथ ट्रिप पर गए. फलक नाज ने अपने इस ट्रिप की फोटो शेयर की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ट्रिप की इन तस्वीरों में सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जहां फलक और अविनाश एक साथ घूम रहे हैं वहीं बेबीका और पूजा भी ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं. यहाँ देखें स्टार्स की ट्रिप की तस्वीरें