Rakhi Sawant Feels Jealous With Urfi Javed: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद बीते दिन 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आई थीं। वहां पहुंचकर उन्होंने कंटेस्टेंट्स से बातचीत की, साथ ही उन्हें मजेदार टास्क भी दिये। उर्फी जावेद ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन यह बात शायद राखी सावंत को पसंद नहीं आई। राखी सावंत ने पैपराजियों से बातचीत के दौरान उर्फी जावेद को ताना भी मारा। दरअसल, पैपराजियों ने राखी सावंत से उर्फी जावेद के 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कदम रखने पर सवाल किया। इसपर राखी सावंत ने चुटकी लेते हुए कहा, "ओटीटी में उर्फी जाती है और बिग बॉस में बर्फी जाती है।" मीडिया से बातचीत में उन्होंने खुद को बर्फी बताया। इसके अलावा राखी सावंत ने पैपराजियों के सामने डांस भी किया। बता दें कि राखी सावंत 'बिग बॉस' के कई सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं।