Bigg Boss OTT 3 के फैंस को पसंद नहीं आ रहे Anil Kapoor, भाईजान को कर रहे हैं मिस

बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज ही चुका है। शो को 3 हफ्ते हो गए हैं, लेकिन यह अब तक दर्शकों इंप्रेस करने में ज्यादा कामयाब नहीं हुआ है। इसी बीच शो से लगातार हो रहे एविकश को देख भी दर्शकों का सर घूम गया है। बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रशंसकों ने शो के मौजूदा सीजन पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अनिल कपूर की होस्टिंग स्किल्स की आलोचना की और शो में सलमान खान को मिस किया। उन्होंने पॉलोमी दास के निष्कासन पर भी प्रतिक्रिया दी। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें!