Bigg Boss OTT 3 finale: नेज़ी की सोसाइटी ने बड़ा होर्डिंग लगाकर किया सपोर्ट, लोगों से की वोट करने की अपील

TV News – अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 का बुखार दर्शकों में सिर चढ़ बोल रहा है और होगा भी क्यूँ नहीं इस बार शो में एक से बढ़कर एक सितारों ने हिस्सा लिया था। नैज़ी बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनलिस्ट में से एक हैं। उनके सोसाइटी के सदस्यों ने उनके लिए होर्डिंग लगाकर एक खास इशारा किया; सभी से वोट करने की अपील की। नेजी के सपोर्ट में पूरा धारावी और कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने कल फैन मीटअप किया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited