BB OTT 3 का कॉल आने पर जरा भी एक्साइटेड नहीं थे Adnaan Shaikh, लव कटारिया को लिया आड़े हाथ

'बिग बॉस ओटीटी 3' में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख की एंट्री हो चुकी है। अदनान शेख के सोशल मीडिया पर 11 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। साथ ही वह कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा भी रह चुके हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री के साथ ही अदनान खान ने गेम में तड़का लगाने की कोशिश की। उन्होंने विशाल पांडे के सामने लवकेश कटारिया की पोल खोली थी। लेकिन शो में जाने से पहले अदनान शेख ने 'टेली टॉक' को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कॉल आने के बाद भी वह जरा भी एक्साइटेड नहीं थे। अदनान शेख के मुताबिक, उन्हें शो करीब 2 से 3 सालों से ऑफर किया जा रहा है।