Black, White & Gray-Love Kills Trailer: हर प्रेम कहानी सुखद नहीं होती... कुछ होती हैं दुखदायी

Black, White & Gray-Love Kills Trailer: हटकर कंटेंट के लिए मशहूर सोनी लिव ऐप एक नई कहानी लेकर दर्शकों के सामने आने वाला है। ये कहानी प्यार में हुए मर्डर के आसपास घूमती दिखाई देगी। ब्‍लैक, व्‍हाइट एण्‍ड ग्रे- लव किल्‍स का निर्देशन पुष्‍कर सुनील महाबाम ने किया है। इसके निर्माता स्‍वरूप संपत और हेमल ए. ठक्‍कर हैं। सीरीज में तिग्‍मांशु धूलिया के साथ मयूर मोरे जैसे नये और पलक जायसवाल, देवेन भोजानी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, हाकिम शाहजहां, अनंत जोग, कमलेश सावंत आदि प्रतिभाशाली कलाकार हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited