रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में बॉबी देओल ने अबरार हक का किरदार निभाया था। उनके रोल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। संदीप वांगा रेड्डी फिल्म के सेकंड पार्ट एनिमल पार्क की तैयारी शुरू कर चुके हैं। फिल्म के दूसरे भाग में बॉबी देओल एक बार फिर नजर आ सकते हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बात को कंफर्म नहीं किया है। एनिमल पार्क में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे। इस बार फिल्म को फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। एनिमल पार्क को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है।