बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बॉबी देओल ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में बॉबी देओल को 'एनिमल' में देखा गया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी डायलॉग के ही तूफान मचाकर रख दिया। एनिमल में रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल की एंट्री पर लोग दीवाने बने हुए हैं। यूं तो फिल्म में रणबीर कपूर ने बॉबी देओल को जान से मार दिया था। लेकिन 'एनिमल पार्क' का हिंट मिलने के बाद से ही लोगों के मन में ये सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या बॉबी देओल इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे या नहीं। इस सवाल पर अब बॉबी देओल ने जूम से बातचीत के दौरान जवाब दिया है। उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की प्लानिंग के बारे में भी चुप्पी तोड़ी है।