बोनी कपूर की बेटियों ने बेची करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें क्या है पूरा मामला?
बोनी कपूर और उनकी बेटी जाह्नवी और खुशी ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी में चार फ्लैट्स बेचे हैं। ये चारों फ्लैट्स को अलग-अलग रेट्स पर बेचा गया है। हालांकि इसमें कुछ नया नहीं है। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी ने जोया अख्तर की द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया है। इसके अलावा खुशी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी। वहीं, जाह्नवी राजकुमार राव के साथ मिस्टर और मिसेज माही में नजर आएंगी। इसके अलावा उलझ में भी दिखाई देंगी। बोनी कपूर की दोनों बेटियों फिल्मों में अच्छा काम कर रही हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited