Cannes Film Festival में रंग जमाएंगी ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी, विदेशी धरती पर दिखाएंगी जलवा

कान फिल्म फैस्टिवल में कई बॉलीवुड सितारों ने जलवा दिखाया है। इस बार भी ऐश्वर्या राय तो कान फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार एंट्री मारेंगी ही। उनके साथ-साथ अदिति राव हैदरी भी कान फिल्म फेस्टिवल में रंग जमाती नजर आएंगी। बता दें कि 'हीरामंडी' के लिए अदिति राव हैदरी को खूब प्यार मिल रहा है। इससे इतर दिशा पाटनी की बीच फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। वहीं रणवीर सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ मजेदार अंदाज में पोज देते नजर आए।