Chandu Champion : कार्तिक आर्यन ने दिखाया फाइटर से चैंपियन बनने तक का सफर, धमाकेदार है फिल्म का ट्रेलर
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के लिए एक्टर ने शानदार ट्रांसफॉर्मेशन किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग ने दिल जीत लिया है। ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक यानी चंदू से होती है जो बचपन से कुश्ती में चैंपियन बनना चाहता है। लेकिन सभी लोग उसका मजाक उड़ाते हैं। चंदू अपने इस सपने को पूरा करने के लिए भारतीय सेना में भर्ती हो जाता है। यही से उसका चैंपियन बनने का सपना शुरू होता है। चंदू चैंपियन का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ट्रेलर से पहले एक्टर ने अपनी फोटो शेयर की थी। एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया था। ये फिल्म इस साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited