चारू असोपा ने दिखाईं कातिलाना अदाएं, दीपिका पादुकोण के गाने Besharam Rang पर किया हॉट डांस

Charu asopa dances Video on besharam rang: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, तभी से इस पर विवाद हो रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड कपड़े पहनकर खूबसूरत डांस किया है। अब इसी बीच चारू असोपा ने इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शेयर किए वीडियो में चारू को बॉडी-हगिंग पिंक स्पोर्टी ड्रेस में देखा जा सकता है। वह फिल्म के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- मैं वह नहीं हूं जो ट्रेंड को फॉलो करते है लेकिन यह गाना मुझे बहुत पसंद आया। इस गाने के पूरे वाइब मुझे अच्छे लगे और गाने के बोल बेशरम रंग #besharamrang पर थिरकने लगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited