साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी ने दिवाल पार्टी में रैपर राजकुमारी के साथ जवान के टाइटल सॉन्ग पर जमकर डांस किया। चिरंजीवी के साथ राम चरण ने भी इस गाने का हुक स्टेप किया। चिरंजीवी और राम चरण के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जवान इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख के साथ विक्क कौशल और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं।