साउथ के जाने-माने स्टार विक्रम (Chiyaan Vikram) की फिल्म तंगलान (Thangalaan) के ट्रेलर का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म तंगलान (Thangalaan) के ट्रेलर को अब रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट से इस ट्रेलर में कई सारे एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। एक्शन सीन्स के अलावा विक्रम का लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।