अपकमिंग फिल्म 'लेट्स मीट' का पहला गाना रिलीज हो गया है। इसके साथ ही गाने का वीडिओ भी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वेलेंटाइन वीक के मौके पर तो लव बर्ड्स को यह गाना और भी ज्यादा पसंद आएगा। फिल्म का गाना "चौवीह घंटे.. तेरा खयाल रैंदा ऐ" एक मेलोडी सॉन्ग है जो काफी रोमांटिक है। पूरा गाना पंजाबी लहजे में गाया गया है । यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने को सुनते हैं।