वरुण धवन-सामंथा रूथ प्रभु की अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल हनी-बनी का टीजर आ गया है। मजेदार कहानी और मसाले से भरपूर यह टीजर अपने अंदर कई कहानियां लेकर आया है। वरुण धवन जो किसी की तलाश में हैं क्या है वो चीज इसका पता वेब सीरीज में लगने वाला है। इसे राज और डीके ने डायरेक्ट किया है। वेब शो अमेजन प्राइम पर नवंबर में आने वाला है ।