कॉमेडियन सुनिल पाल अक्सर अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। सुनिल पाल अपनी बेबाकी के लिए भी खूब जाने जाते हैं। वह कई बार ऐसे बयान भी दे देते हैं, जिससे वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। टेली टॉक संग बातचीत के दौरान उन्होंने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' पर तंज कसा है। उनका कहना है कि शो में बार-बार एक जैसी ही स्क्रिप्ट के कारण वह बोरिंग होता जा रहा है। सुनिल पाल ने सुनील ग्रोवर के औरत बनने पर भी सवाल खड़े किये। इतना ही नहीं, उन्होंने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ भी जमकर बयानबाजी की।