Naina Song Out Now: बॉलीवुड सबसे चर्चित फिल्म "क्रू" का पहला गाना "नैना" रिलीज हो गया है । दिलजीत दोसांझ की आवाज में ये सॉफ्ट मेलोडी सॉन्ग बेहद प्यारा लग रहा है। करीना कपूर , कृति सेनन और तब्बू की अदाएं गाने में चार-चाँद लगा रही हैं। इसी के साथ रैप किंग बादशाह ने अपने रैप से गाने में जान डाल दी है। नैना गाने के स्टेप्स को फराह खान ने डायरेक्ट किया है। रिलीज होते ही ये गाना फैंस के बीच छा गया है। बताते चले कि "क्रू" 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।