Crew Teaser : करीना-तब्बू-कृति की तिगड़ी मचाएगी कोहराम, सबको देगी 440 वॉल्ट का झटका
Crew Teaser: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की अपकमिंग मूवी "क्रू" का टीजर रिलीज हो गया है। जिस तरह फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के दिल में खलबली कर गया था उसी तरह फिल्म के टीजर ने लोगों के दिल में आग लगा दी है। टीजर में देखा जा सकता है कि तीनों हसीनाएं फ्लाइट में क्रू मेम्बर बनकर काम करती हैं। वहीं तीनों लोगों को लूटने भी वाली है, वह फ्लाइट से खाना चुराती हैं और बाहर बेचती हैं। फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ का किरदार काफी मजेदार लग रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited