रविवार को हुए रोमांचक एमआई और सीएसके आईपीएल मैच 2024 में करीना कपूर खान और नेहा धूपिया ने मस्ती करते हुए मैच देखा। बॉलीवुड स्टार्स की मैच देखते हुए वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों खूब मस्ती करते दिखाई डे रहे हैं। जब एम एस धोनी ने एक बाद एक छक्के मारे तो नेहा धूपिया हैरान हो गई। इस मौके पर नेहा का रीएक्शन देखने लायक था। यहां देखें पूरी वीडियो