Daaku Maharaaj Hindi: बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे अक्षय कुमार और बॉबी देओल, इस दिन रिलीज होगी डाकू महाराज

नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला की डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब ये फिल्म 24 जनवरी को हिंदी वर्जन में रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं तेलुगु में ये फिल्म दमदार कमाई कर रही है। इस फिल्म फिल्म को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। वहीं डाकू महाराज हिंदी की टक्कर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से होने वाली है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया 24 जनवरी को स्काई फोर्स से धमाल करने वाले हैं। दोनों ही फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा कि किस फिल्म को दर्शकों का प्यार ज्यादा मिलता है।