Daaku Maharaaj Trailer : NBK के डर से थर-थर कांपेगा पूरा गांव, विलेन बनकर बॉबी देओल मचाने वाले हैं भौकाल

साउथ अभिनेता नन्दमूरि बालकृष्ण अपनी अपकमिंग फिल्म 'डाकू महाराज' का ट्रेलर लेकर पेश हो गए हैं। लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म की कहानी से अब पर्दा हट गया है। फिल्म में नन्दमूरि दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं, दुश्मनों से पंगा लेते हुए बालकृष्ण धांसू स्टंट कर रहे हैं। लेकिन फिल्म में सरप्राइस एलीमेंट बॉबी देओल ने एड किया है। वह फिल्म के विलेन हैं जो अपनी क्रूरता से जनता को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिल्म मकर सक्रांति के मौके पर 12 जनवरी 2025 को रिलीज की जा रही है। बॉबी कोली ने इसे निर्देशित किया है।