Dalljiet Kaur को पति निखिल पटेल ने सरेआम कहा 'झूठी', एक्ट्रेस ने किया जबरदस्त पलटवार
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दलजीत कौर और निखिल पटेल एक-दूजे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। निखिल पटेल ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर दलजीत कौर को झूठी बताया था। साथ ही कहा था कि तुमने पुलिस में शिकायत दर्ज कर वही किया है जो तुमने अपने पहले पति के साथ किया था। निखिल पटेल ने पोस्ट में बताया कि दलजीत कौर संग उन्होंने रिश्ता ठीक करने की कोशिश की थी, लेकिन तुमने मेरे साथ गाली-गलोज की। वहीं दलजीत कौर ने भी उनका करारा जवाब दिया और कहा कि अगर तुम्हें रिश्ता संभालना होता तो तुम पहले ही भारत आ गए होते।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited