निखिल पटेल के साथ झगड़े के बीच दलजीत कौर ने खुद को बताया "प्राउड फादर"
टाइम्स नाउ से हाल ही में हुई बातचीत में दलजीत कौर ने अपने बेटे जयडॉन की अकेले ही परवरिश के बारे में खुलकर बात की। जब अभिनेत्री से पूछा गया कि वह जयडॉन की दिन-प्रतिदिन की पढ़ाई में उसकी कैसे मदद करती हैं, तो उन्होंने बताया कि वह अपने सेट पर अपने शॉट्स के बीच में समय निकालकर उसकी मदद करती हैं। यह याद करते हुए कि वह कैसे अपने सारे काम खुद ही पूरे करती हैं, अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited