Dalljiet Kaur ने निखिल पटेल की हरकतों की खोली पोल, बोलीं- सबको दिख रहा था कि गलत हो रहा है...
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। दलजीत कौर इन दिनों भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। वहीं अब एक्ट्रेस ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान निखिल पटेल की पोल खोली है। उन्होंने कहा कि जो चीजें हमें बताई गईं, वो थी नहीं। जो हमें दिखाया गया, वो सच नहीं था। दलजीत कौर ने बताया कि वहां पर मेरे जो दोस्त बने थे, उन्हें भी लग रहा था कि मेरे साथ गलत हो रहा है। दलजीत कौर ने बताया कि अब निखिल पटेल ये साबित करने में लगे हैं कि उनकी भारत में कोई शादी नहीं हुई है।