Daljeet Kaur के पति निखिल ने बताई उनके अलग होने की वजह

दलजीत कौर ने मार्च 2003 में केन्या के व्यवसायी निखिल पटेल से शादी की थी। कुछ समय बाद अभिनेत्री भारत आ गई और तलाक की अफवाहों को हवा दे दी। दलजीत ने सोशल मीडिया पर निखिल के खिलाफ विवाहेतर संबंध के आरोप लगाए थे। निखिल ने अब उनके अलग होने की पुष्टि की है और उनके आरोपों के बारे में सफाई दी है। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें!