Danube Filmfare OTT Awards 2024: टीवी पर धमाल मचाने को तैयार फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024, जानें जूम टीवी और टाइम्स नाउ पर कब और कैसे देखें?
Danube Filmfare OTT Awards 2024: डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 को लेकर एक के बाद एक अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अब इसी बीच इवेंट का प्रोमो सामने आया। इस प्रोमो में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े स्टार्स देखने को मिले। इस प्रोमों में बताया गया है कि इवेंट की शुरूआत 21 दिसंबर से होने वाली है। आप इस इवेंट को टाइम्स नाउ और जूम पर 21 दिसंबर को शाम 3 बजे से देख पाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स धमाल मचाने को तैयार है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited