Daradiya A Raja Song: तनु श्री संग खेसारी लाल यादव ने किया जमकर रोमांस, वीडियो हुआ वायरल

Daradiya A Raja Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बेहतरीन सिंगर खेसारी लाल यादव अपने नए-नए गानों से फैन्स की बेताबी बढ़ाते रहते हैं। यूट्यूब पर आए दिन खेसारी लाल यादव के गाने ट्रेंड करते रहते हैं। ऐसे में अब खेसारी लाल यादव के एक भोजपुरी गाने 'दरदिया ए राजा' का वीडियो इंटरनेट की दुनिया खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में खेसारी लाल यादव की जोड़ी तनु श्री संग जंच रही है। गाने में दोनों जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं। गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। इस गाने के बोल सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। दखिये इस गाने का शानदार वीडियो...