बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा अब 'वॉर 2' के साथ दर्शकों के दिलों पर फिर से कब्जा करने लौटने वाले हैं। हालांकि फिल्म की अभी केवल शूटिंग ही चल रही है। वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ-साथ जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं बीते दिन उनका रोल सामने आया, जिसमें पता चला कि जूनियर एनटीआर फिल्म में भारतीय एजेंट के किरदार में दिखाई देंगे। ऐसे में अनुमान लग रहा है कि वह नेगेटिव रोल में नहीं दिखाई देंगे। दूसरी ओर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी से वापिस लौटे। प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण का रणवीर सिंह खूब ख्याल भी रखते नजर आए।