बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म और एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। उन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड तक अपनी राह तय की है। हाल ही में उनकी फाइटर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके रोल को खूब पसंद किया गया। लेकिन खास बात तो यह है कि दीपिका पादुकोण एक बार फिर से विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन करने वाली हैं। दरअसल, वह 'बाफ्ता' यानी ब्रिटिश अकैडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स में बतौर प्रेजेंटर नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं, अवॉर्ड शो के लिए दीपिका पादुोकण ने मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम संग हाथ भी मिलाया है। बता दें कि दीपिका पादुकोण ऑस्कर भी होस्ट कर चुकी हैं, जहां उनकी खूब सराहना हुई थी।