बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस भी ऐश्वर्या राय की तरह अपनी बेटी के लिए नैनी नहीं रखेंगी। वो अपनी बेटी की परवरिश खुद करेंगी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एक्ट्रेस रणबीर कपूर आलिया भट्ट की तरह बेटी का चेहरा कुछ समय बाद दिखाएंगी। एक्ट्रेस शुरुआत में बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी यूज करेंगी। एक्ट्रेस ने मार्च तक के लिए अपने काम से ब्रेक लिया है। एक्ट्रेस मार्च के बाद अपना काम शुरू करेंगी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार कल्कि में नजर आई थी। फिल्म में दीपिका के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।