Deva Official Teaser: सबकी बैंड बजाने आ गया है देवा, एक्शन में पागलपन का जोड़ है शाहिद कपूर की फिल्म

Deva Official Teaser: ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित शाहिद कपूर की फिल्म देवा का धांसू टीजर रिलीज हो गया है। बेसब्री से फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे फैंस का दिन बन गया है। लंबे समय से शाहिद कपूर के इस अंदाज को देखने के लिए फैंस तरस रहे थे। शाहिद कपूर देवा के रूप में दमदार एक्शन करने वाले हैं। इस बार शाहिद के किरदार में एक्शन के साथ-साथ पागलपन का जोड़ शामिल है। जिस तरह से फिल्म का बैकग्राउन्ड म्यूजिक है यह आपको एक सेकेंड के लिए भी पलक नहीं झपकाने देगा। फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है, यहां देखें टीजर