Yuzvendra Chahal से अलग होने के बाद पहली बार सामने आईं धनश्री वर्मा, तलाक की बात पर हुईं असहज

"झलक दिखला जा 11' फेम धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल एक-दूजे से अलगहो गए हैं। 2020 में शादी रचाने के बाद बीते 20 मार्च को दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद धनश्री वर्मा बीते दिन पहली बार पैपराजियों के सामने आईं। दरअसल, एक्ट्रेस अपना गाना 'देखा जी देखा मैंने' प्रमोट कर रही थीं। लेकिन तभी पैपराजी ने उनसे तलाक के मुद्दे पर सवाल कर लिया। उन्होंने पूछा कि कल के बारे में कुछ बोलना है, जिसपर धनश्री वर्मा ने केवल थंब्स अप किया। वह मामले को लेकर असहज हो गईं, साथ ही पैपराजियों से बोलीं, "गाना देखो पहले।"

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited