युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री वर्मा ने टॉक्सिक रिलेशनशिप पर रिलीज किया नया गाना, जमकर हो रहा वायरल
युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा ने एक नया गाना रिलीज किया है। जो "टॉक्सिक रिलेशनशिप" पर आधारित है। जिसमें उन्होंने खुद को धोखे और दर्द के शिकार होते हुए दिखाया है। इस गाने को 'देखा जी देखा मैंने' के नाम से रिलीज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार युजवेंद्र चहल से तलाक लेते हुए धनश्री वर्मा ने एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये ली है। 'देखा जी देखा मैंने' वीडियो जयपुर के खूबसूरत लोकेशन में सेट किया गया है। अब ये गाना जमकर वायरल होल रहा है।
अगली खबर

02:37

03:04

02:53

04:50
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited