Dhanshree ने ट्रोलर्स को दिया मुहँतोड़ जवाब, कहा-अपनी मां-बहन के साथ ऐसा मत.....

कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ वायरल तस्वीर के बाद, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा को काफी ट्रोल किया गया था। अब खुद धनश्री ने इसके खिलाफ अपने फदिल की बात कही है। डान्सर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस ट्रोलिंग से मेरे साथ साथ मेरे परिवार को भी काफी नुकसान हुआ है। लोगों की बातों ने मेरी मेंटल हेल्थ पर काफी असर डाला है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से गुजारिश करती हूं वह ऐसे किसी को भी ट्रोल न करें और थोड़ा सेंसीटिव बने, अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।