धर्मेन्द्र ने जन्मदिन पर काटा 7 टायर केक, सनी-बॉबी देओल साथ आए नजर

बॉलीवुड के डैशिंग ही मैन धर्मेन्द्र ने आज फैंस और मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उनके फैंस ने 7 टायर का केक बनवाया जिसे एक्टर ने अपने बच्चों के साथ काटा। केक कटिंग में धर्मेन्द्र पाजी के साथ बड़े बेटे सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए। इस मौके पर तीनों बिग स्टार्स को साथ देखकर फैंस का दिन बन गया। हर किसी ने एक्टर की लंबी उम्र की दुआ की और जश्न मनाया।