ईशा और भरत के तलाक से बेहद दुखी थे धर्मेंद्र, कहा था- 'एक फिर सोच लो'
ईशा देओल ने हाल ही में भरत तख्तानी से अलग होने का फैसला किया था। एक्ट्रेस की तलाक की खबर से फैंस को झटका लगा है। ईशा के पिता धर्मेंद्र काफी दुखी हैं। वो चाहते हैं कि ईशा एक फिर इस फैसले के बारे में सोचें। एक्टर अपनी बेटी के फैसले के खिलाफ नहीं है। लेकिन चाहते हैं कि ईशा और भरत को एक बार फिर सोचना चाहिए। देओल परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चे का घर टूटने से खुश नहीं होता है। ना ही कोई धर्मेंद्र का दर्द समझता है। धर्मेंद्र का कहना है कि दोनों के तलाक का सबसे बुरा असर उनके बच्चों राध्या और मिराया पर पड़ेगा। राध्या और मिराया अपने नाना-नानी के बेहद क्लोज हैं। ईशा ने सोशल मीडिया पर भरत से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। शादी के 11 साल बाद दोनों ने ईशा ने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले से हर किसी को झटका लगा था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited