टीवी के पॉपुलर एक्टर धीरज धूपर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर अपने अपकमिंग शो सौभाग्यवती भव: 2 को लेकर काफी एक्साइटेड है। शो में धीरज विलेन का रोल निभाएंगे। इस शो का पहला सीजन बहुत बड़ा हिट हुआ था। शो में करणवीर बोहरा ने विलेन की भूमिका निभाई थी। धीरज ने कहा कि मुझे लोगों की तुलना से कोई मतलब नहीं है। मैं अपना काम ईमानदारी से करूंगा। मेरे लिए यही सबसे ज्यादा जरूरी है।