Dheeraj Dhoopar छोड़ रहे हैं सौभाग्यवती 2, क्या खराब Trp की वजह बंद होगा शो?

धीरज धूपर का शो सौभाग्यवती 2 दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। मेकर्स शो की गिरती टीआरपी की वजह से धीरज के कैरेक्टर का अंत करने वाले हैं ताकि शो में ट्विस्ट ला सके। इसका मतलब है कि धीरज इस शो को अलविदा कहने वाले हैं। जब करणवीर बोहरा से पूछा गया कि क्या धीरज सौभाग्यवती 2 छोड़ रहे हैं। एक्टर ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। शो बहुत अच्छा कर रहा है। टीआरपी को लेकर उन्होंने कुछ भी बयान नहीं दिया। धीरज की टीम ने शो छोड़ने को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ऐसे में हमें मकर्स के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited