Dhruv Tara Twist: महावीर ने अंग्रेजों से मिलाया हाथ, तारा का फूटा गुस्सा

टीवी शो ध्रुव तारा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। माहावीर अपने महल में अंग्रेजों का स्वागत करता है। इस बात से तारा नाराज हो जाती है। वो महावीर को समझाती हैं कि अंग्रेजों पर भरोसा मत करो। हालांकि महावीर तारा की बात अनसुना कर देता है। वो तारा से कहता है कि अंग्रेजों के स्वागत करने के लिए कहता है। लेकिन तारा वहां से उठकर चली जाती है। क्या तारा समय रहते महावीर को अंग्रेजों की चाल से रुबरू करवा पाएगी। इसके लिए आपको शो के अपकमिंग एपिसोड देखने होंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited