Dhruv Tara update: तारा को ताना मारेगी दादी, ध्रुवा का टूटा रिश्ता

टीवी शो ध्रुव-तारा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चंद्रा का रिश्ता टूट जाता है जिसकी वजह तारा होती। चंद्रा उदास होकर बैठ जाती है तो उसकी दादी उसे मनाती है। दादी सबके सामने तारा के रूप-रंग को ताना मारती है। तभी दादी चंद्रा को पैसे देती है और तारा को उसके साथ जाने के लिए कहती है। यहां देखें आने वाले शो में क्या होगा

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited