Dhruv Tara Update: "ध्रुव तारा - समय सदी से परे" के नवीनतम एपिसोड में ध्रुव द्वारा अपनी पसंद की लड़की से शादी करने का निर्णय काफी तनाव पैदा करता है। यह निर्णय गिरिराज को परेशान करता है, जिससे नाटकीय टकराव होता है और शो की कहानी और भी जटिल हो जाती है। हालांकि शो टीआरपी में कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहा है जिससे मेकर्स को चैनल की तरफ से कई बार वार्निंग मिल चुकी है।