रैना खानदान की बहु बनेंगी Khushi Kapoor, वेदांग रैना संग कन्फर्म किया रिश्ता?

Khushi Kapoor Confirm Dating With Vedang Raina: बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कई समय से खबरें उड़ रही थी कि खुशी आर्चीज के को एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने हमेशा से एक दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया लेकिन अब लगता है इन खबरों पर सच की मोहर लग गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर खुशी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कि जिसमें एक्ट्रेस ने अपने हाथों में वेदांग नाम का ब्रेसलेस्ट पहना हुआ है। अब यह कंफर्म हो गया है की जाह्नवी कपूर की छोटी बहन वेदांग के प्यार में डूबी हुई हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited