Dil Jhoom Song From Crakk Out: इंटरनेट पर छाई विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की सिजलिंग केमिस्ट्री, देखें वीडियो

Dil Jhoom Song From Crakk Out: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की अपकमिंग फिल्म 'क्रेक-जीतेगा तो जिएगा' का पहला रोमांटिक गाना 'दिल झूम' रिली हो गया है। इस गाने में विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस गाने को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। इस गाने को विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल ने मिलकर गया है। आइए देखें गाने का ये शानदार वीडियो...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited