Dil Ka Telephone 2.0: साड़ी पहनकर आयुष्मान खुराना ने लगाए ठुमके, Dream Girl 2 के पहले गाने ने मचाया धमाल

Dil Ka Telephone 2.0: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। खास बात तो यह है कि आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी का पहला गाना 'दिल का टेलीफॉन 2.0' भी रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही यू-ट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया है। 'ड्रीम गर्ल 2' के इस गाने में आयुष्मान खुराना साड़ी पहनकर ठुमके लगाते दिखाई दिये। उनके अंदाज ने फैंस को हैरान करके रख दिया। वहीं अनन्या पांडे ने भी 'दिल का टेलीफोन 2.0' में रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात तो यह है कि कुछ ही वक्त पहले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही फैंस ने भी 'दिल का टेलीफोन 2.0' की जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि न तो गाना किसी से कॉपी किया गया है और न ही इसमें फूहड़पन है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited